UP Election 2022 , मैनपुरी,31 जनवरी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव (Akhilesh Yadav) करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly seat) से लड़ रहे हैं. सोमवार को वह नामांकन (Nomination) दाखिल करने के लिए मैनपुरी पहुंचेंगे. कलक्ट्रेट पर पहुंचकर वह अपना नामांकन करेंगे. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.
ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!
आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!!
जय हिन्द!!! pic.twitter.com/uxJhRQDrWo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2022
वहीं सीएम योगी भी गोरखपुर विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. सपा नेता जुही सिंह ने ट्वी कर अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि मैनपुरी में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदाना होना है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
आदरणीय @yadavakhilesh जी को आज करहल से नामांकन की शुभकामनाएं ,जय हो विजय हो
— Juhie Singh (@juhiesingh) January 31, 2022













QuickLY