लखनऊ: गोमती नदी के किनारे खुद CM योगी ने 'फावड़ा' लेकर की सफाई

गोमती नदी की सफाई में 7 हजार कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. लखनऊ नगर निगम, स्वयंसेवी संस्थाए के अलावा आम लोग भी इसका हिस्सा बने हैं.

लखनऊ: गोमती नदी के किनारे खुद CM योगी ने 'फावड़ा' लेकर की सफाई
गोमती नदी के सफाई अभियान में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-ANI Twitter)

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए रविवार सुबह गोमती नदी सफाई के अभियान में शामिल हुए. इस मौके पर CM योगी ने लोगों को सफाई की शपथ दिलाई. बरसात से पहले गोमती नदी की सफाई का काम पूरा होगा. वहीं डीएम लखनऊ इस सफाई अभियान की निगरानी करेंगे. यह अभियान जलकुंभी हटाने और उसकी सफाई करने के लिए चलाया गया है. इस अभियान में मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी शामिल हुए. गऊ घाट से 1090 तक गोमती नदी के दोनों किनारों की सफाई की जाएगी. गोमती नदी की सफाई में व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

बताना चाहते है कि गोमती नदी की सफाई में 7 हजार कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. लखनऊ नगर निगम, स्वयंसेवी संस्थाए के अलावा आम लोग भी इसका हिस्सा बने हैं. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार गोमती और उसके आसपास के इलाकों की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है. हम चाहेंगे कि एनजीओ (NGO) इस संबंध में जागरुकता फैलाएं और लोग सफाई की इस मुहिम में हिस्सा लेकर इसे गति दें.

इसके साथ ही इस पूरे अभियान को 8 जोन मे बांटा गया है. नगर निगम और सरकार के कई विभाग के अधिकारी भी इस अभियान में शामिल होंगे.


संबंधित खबरें

महाकुंभ को फालतू बताकर लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, वायरल वीडियो पर बीजेपी ने सुनाई खरी-खरी

VIDEO: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर से राजधानी में शुरू होगी ‘अटल कैंटीन परियोजना’, गरीबों को ₹5 में मिलेगा भरपेट पौष्टिक भोजन

'जंगलराज ने बदले नए कपड़े और नया वेश', महुआ में बोले अमित शाह- जनता रोकने का काम करे

Pune Accident: फाटन के पास सड़क पर गड्डे के कारण बाइक सवार युवक और महिला गिरी, पुणे बेंगलुरु हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट, दोनों हुए घायल: VIDEO

\