CM योगी आदित्यनाथ ने नए साल से पहले कालीन कारोबारियों को दी बड़ी सौगात, 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 31 दिसंबर को भदोही (Bhadohi) पहुंचे. जहां की जनता को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा सौगात दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारपेट एक्सपो मार्ट (Carpet Expo Mart) समेत कुल 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, योगी सरकार के इस पहल से अब सबसे बड़े कालीन बाजार के नाम से पहचाने जाने वाले भदोही के व्यपारियों में नई उम्मीदें तेजी से जगने लगी है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं धन्यवाद देता हूं उत्तर प्रदेश के पूर्वजों को जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों को विशिष्ट पहचान देते हुए आगे की पीढ़ी के लिए स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया. यही विशिष्टता आज उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से 'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित हो रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 31 दिसंबर को भदोही (Bhadohi) पहुंचे और नए साल से पहले बड़ी सौगात दी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारपेट एक्सपो मार्ट (Carpet Expo Mart) समेत कुल 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, योगी सरकार के इस पहल से अब सबसे बड़े कालीन बाजार के नाम से पहचाने जाने वाले भदोही के व्यापारियों में नई उम्मीद जगी है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं धन्यवाद देता हूं उत्तर प्रदेश के पूर्वजों को जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों को विशिष्ट पहचान देते हुए आगे की पीढ़ी के लिए स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया. यही विशिष्टता आज उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से 'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित हो रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, भारत आज दुनिया का रोल मॉडल बन गया है. छह वर्ष पूर्व दुनिया जिस भारत को पिछलग्गू देश मानती थी, आज विश्व उसी भारत के पीछे चलने के लिए मजबूर है. यह नया भारत है, जिससे सभी जुड़ना चाहते हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में किसानों को क्यों सम्मान निधि नहीं मिला. स्वरोजगार, महिला सुरक्षा, ओडीओपी कार्य क्यों नहीं हुए. इन सवालों का जवाब भी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने देते हुए कहा कि क्योंकि पहले जातिवाद और क्षेत्रवाद पर काम किया जाता था. उत्तर प्रदेश: 10 जनवरी से हर रविवार लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, इन जरुरी मुद्दों पर दिया जाएगा ध्यान.

सीएम योगी का ट्वीट:-

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को 7.5 एकड़ क्षेत्र में 180 करोड़ रूपये से बने भदोही कालीन एक्सपो मार्ट का शुभारंभ किया. इस बाजार से देश विदेश के खरीददार तथा स्थानीय कालीन निर्माताओं को एक ही छत के नीचे व्यापार के अवसर मिलेंगे. कालीन एक्सपो मार्ट बिल्कुल हाईटेक सुविधाओं से लैस है. कालीन एक्सपो मार्ट में 94 दुकानें हैं. जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 30, प्रथम तल पर 31 और दूसरे तल पर 33 दुकाने हैं. इसके अलावा मार्ट की छत पर कैंटीन व कैफेटेरिया बनाया गया है. तीन मंजिला कारपेट मार्ट के जरिए योगी सरकार यूपी के कारपेट उद्योग को देश और दुनिया में नई ऊंचाई देने जा रही है. इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने में भी मदद मिलेगा.

Share Now

\