नोएडा: शहर की कसाना पुलिस ने ‘श्री राम धार्मिक रामलीला कमेटी’ के पोस्टर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर मूंछें बनाकर उसके नीचे रावण लिखने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कासना के थानाप्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष चैन पाल प्रधान और रामलीला कमेटी की ओर से मिली शिकायत में कहा गया है कि रामलीला कमेटी के एक पोस्टर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और स्थानीय विधायक पंकज सिंह की तस्वीरें हैं.
किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री की तस्वीर को स्केच पेन से बिगाड़ कर उसके नीचे ‘रावण’ लिख दिया.