अयोध्या, 9 नवंबर: रामनगरी अयोध्या में आज का दिन बहुत खास है. पहली बार अयोध्या में यूपी कैबिनेट की बैठक हई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कैबिनेट पहली बार एक साथ रामलला के दरबार में पहुंची.
बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे. उनके नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with his cabinet colleagues arrive at the Shri Ram Janmabhoomi Mandir construction site in Ayodhya pic.twitter.com/n8GADQnWxQ
— ANI (@ANI) November 9, 2023
मुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्री दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे. कैबिनेट बैठक में सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं. योगी कैबिनेट को हनुमानगढ़ी पर महंत राजू दास ने दर्शन-पूजन कराया.
#WATCH | In a historic first, Uttar Pradesh Cabinet meets in Ayodhya pic.twitter.com/xEl769SweK
— ANI (@ANI) November 9, 2023
हनुमानगढ़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विराजमान हनुमान जी की आरती उतारी. मुख्यमंत्री ने खुद अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को तिलक लगाया. अयोध्या कैबिनेट बैठक से पहले हनुमान जी के दर्शन का योगी मंत्रिमंडल ने आशीर्वाद लिया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे.
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and his cabinet colleagues leave from Hanuman Garhi temple after offering prayers here. pic.twitter.com/fE6J0Bzngg
— ANI (@ANI) November 9, 2023
योगी कैबिनेट की बैठक को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि यह पहला मौका है जब यूपी सरकार अयोध्या में कैबिनेट बैठक कर रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with his cabinet colleagues offer prayers at the Ram Lala temple in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/nUaXKX3o4f
— ANI (@ANI) November 9, 2023
राजनीतिक जानकर बताते हैं कि अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए खासतौर पर 9 नवंबर की तारीख चुनी गई है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था. इसके अलावा 9 नवंबर 1989 को ही विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी.
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक की गई थी. तब मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में पुण्य स्नान भी किया था. इसके अलावा वाराणसी में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है.