उत्तर प्रदेश उपचुनाव: एसपी ने रामपुर सीट से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उतारा मैदान में
आजम खान (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: एक चकित करने वाले कदम के तहत समाजवादी पार्टी (SP) ने रविवार को तंजीन फातिमा को रामपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया. तंजीन फातिमा राज्यसभा सांसद हैं और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) की पत्नी हैं. इस साल मई में लोकसभा चुनावों के लिए आजम खान के निर्वाचित होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. तनजीन फातिमा (Tanzin Fatima) को चुनाव लड़ाने का विचार सहानुभूति फैक्टर को भुनाने का है. आजम खान व उनके परिवार के सदस्यों पर बीते तीन महीनों में 84 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें जमीन कब्जे, जालसाजी, किताब चोरी, भैंस व बकरी चोरी, अतिक्रमण आदि शामिल हैं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने रविवार को पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए. घोसी से सुधाकर सिंह और निर्भय सिंह पटेल मानिकपुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं. पार्टी ने जैदपुर से गौरव कुमार रावत को टिकट दिया है। सुभाष राय को जलालपुर से सपा का उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी पढ़े: आजम खान के बाद पत्नी और बेटों की बढ़ी मुश्किलें, जमीन हड़पने के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

जबकि बृजेश वर्मा पटेल प्रतापगढ़ से उम्मीदवार हैं. ज्ञात हो कि उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.