PM मोदी कर रहे हैं जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, BSP बोली- मायावती ने तैयार की थी रूपरेखा अब बीजेपी ले रही क्रेडिट
मायावती (Photo Credits : ANI)

यूपी में सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता तक पहुंचने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 नवंबर 2021 यानी आज उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर (Jewar) में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने यह दावा किया कि गौतम बुद्ध नगर के जेवर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का खाका उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान तैयार किया गया था, लेकिन यूपीए सरकार ने ऐसा किया. उन्होंने एयरपोर्ट का निर्माण नहीं होने दिया. UP Elections: मायावती ने गिनायीं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां, जनता से किए ये बड़े वादे.

बीएसपी के सुधींद्र भदौरिया ने कहा, जेवर एयरपोर्ट की रूपरेखा सुश्री बहन मायावती जी की सरकार में रखी गई थी व उन्होंने आगरा एक्सप्रेसवे को भी बनवाया था. अब हवाई अड्डे का श्रेय बीजेपी लेना चाहती है, व समाजवादी पार्टी भी प्रदेश का विकास का श्रेय लेती है,जबकि ये सब बसपा के शासनकाल में हुआ था.

यहां देखें वीडियो 

एएनआई से बात करते हुए, बीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने कहा, उत्तर प्रदेश में वर्तमान बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का श्रेय ले रही है जो मायावती के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई थीं. उन्होंने कहा, "मैं जेवर हवाई अड्डे के बारे में कुछ तथ्य प्रस्तुत करना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि इसका खाका मायावती द्वारा तैयार किया गया था. वह चाहती थीं कि इस हवाई अड्डे का निर्माण किया जाए. लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार ने इसे बनने नहीं दिया."

उन्होंने कहा, "इसी तरह गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना जैसी कई परियोजनाएं हैं जो उत्तर प्रदेश में सहारनपुर को बलिया से जोड़ती हैं, उत्तर प्रदेश में मेट्रो परियोजना है, लेकिन अन्य लोग रिबन काटने और घोषणा करने आते हैं." उन्होंने आगे कहा, "मैं केवल इतना कहूंगा कि जनता मायावती के बारे में जानती है. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में कई बड़े काम किए गए हैं और इससे 2022 के चुनाव में बीएसपी को फायदा होगा."