Milkipur Bypoll Election Result 2025: मिलकिपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान चुनाव जीते, सपा की हार
Credit-(FB)

Milkipur Bypoll Election Result 2025:  उत्तर प्रदेश के मिलकिपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को इस सीट से शानदार जीत मिली है, जबकि सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को करारी हार का सामना करना पड़ा. जो कि यह सीट सपा द्वारा खाली की गई सीट थी. इसेक बाद भी सपा के उम्मीदवार इस सीट से चुनाव जीतने में असफल हुए.

 चंद्रभानु पासवान ने सपा उम्मीदार अजीत प्रसाद को हराया

बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराया. 31वें दौर की वोटों की गिनती के बाद चंद्रभानु पासवान को कुल 1,46,397 वोट मिले, जबकि अजीत प्रसाद को 84,687 वोट प्राप्त हुए. इस जीत के साथ ही मिलकिपुर विधानसभा सीट पर भाजपा का कमल खिल गया है. यह भी पढ़े: Delhi Assembly Elections 2025: ‘AAP एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी’, दिल्ली चुनाव में हार के बाद बोले अरविंद केजरीवाल, BJP को दी बधाई (Watch Video)

चंद्रभानु पासवान ने लोगों का जताया आभार

चंद्रभानु पासवान ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए अपने समर्थकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनकी जीत मिलकिपुर क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं.

अवधेश प्रसाद के MP चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी सीट

गौरतलब है कि मिलकिपुर विधानसभा सीट पिछले साल लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई थी, जिसके बाद उपचुनाव कराया गया. जिस चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की जीत हुई