UP Election 2022: भाजपा के गढ़ लखनऊ में क्या सपा लगा देगी सेंध? इस बार बेहद दिलचस्प होगा सियासी मुकाबला

मतदान से महज एक दिन दूर, लखनऊ में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें पहली बार मतदान करने वालों ने दिग्गजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है. लखनऊ दशकों से भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) अब भाजपा के गढ़ में प्रवेश करने के लिए आश्वस्त है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ: मतदान से महज एक दिन दूर, लखनऊ (Lucknow) में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें पहली बार मतदान करने वालों ने दिग्गजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है. लखनऊ दशकों से भाजपा (BJP) का गढ़ रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) अब भाजपा के गढ़ में प्रवेश करने के लिए आश्वस्त है. UP Election 2022: अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर, दोनों दलों के प्रत्याशियों पर दर्ज है कई आपराधिक केस

लखनऊ पश्चिम सीट पर 1989 से बीजेपी का दबदबा रहा है. इस बार इस सीट पर कांग्रेस, सपा और बसपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 1989 से 2007 के बीच यह सीट भाजपा के राम कुमार शुक्ला और लालजी टंडन ने तीन बार जीती थी. फिर 2017 में, भाजपा के सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने सपा के मोहम्मद रेहान नईम के खिलाफ 13,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की. 2019 में उनकी मृत्यु के बाद, यह सीट खाली रही.

भाजपा ने स्थानीय कायस्थ व्यापारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है. सपा ने अरमान खान पर अपना दांव लगाया है, जिन्होंने 2012 में बसपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा था और 36,000 से अधिक मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

इस निर्वाचन क्षेत्र में मुसलमानों, दलितों, कायस्थों, ठाकुरों, ब्राह्मणों और पंजाबियों सहित 6.12 लाख लोगों की मिश्रित आबादी है.

लखनऊ उत्तर सीट में लखनऊ विश्वविद्यालय, केजीएमयू, इसाबेला थोबर्न कॉलेज, आईआईएम और एकेटीयू जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान हैं. हालांकि, अच्छी साक्षरता दर के बावजूद, निर्वाचन क्षेत्र ने कभी भी 60 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार नहीं किया है.

निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा विधायक नीरज बोरा हैं, जो भाजपा से हैं, लेकिन कांग्रेस और बसपा में भी रहे हैं.

इस बार उन्हें एक युवा छात्र नेता पूजा शुक्ला से चुनौती मिल रही है, जो सपा उम्मीदवार हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने के बाद उन्होंने प्रसिद्धि प्राप्त की, जिसके बाद उन पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया.

इस बीच, कांग्रेस ने शिक्षाविद् अजय कुमार श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने स्थानीय व्यापारी अमित श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है.

बसपा ने इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक स्थानीय मुस्लिम व्यवसायी मोहम्मद सरवर मलिक को चुना है.

भाजपा द्वारा ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारने के बाद लखनऊ छावनी सीट राज्य की राजधानी की सबसे प्रतिष्ठित सीट के रूप में उभरी है, जिन्होंने हाल ही में राजनीति में प्रवेश करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी.

राजेश्वर सिंह अधिकारियों के परिवार से आते हैं और भाजपा के शीर्ष नेता पहले ही उनके लिए प्रचार कर चुके हैं. उनका मुख्य मुकाबला सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा से है.

Share Now

\