UP Election 2022: तीसरे चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर, जानें 59 सीटों की हार और जीत का गुणा-गणित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर थम चुका है. अब जनता 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान कर कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे. हालांकि यह चरण भाजपा व सपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के तीसरे चरण का चुनावी शोर थम चुका है. अब जनता 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान कर कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे. हालांकि यह चरण भाजपा (BJP) व सपा (SP) के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इस चरण में कई जिले ऐसे हैं जो कभी समाजवादी पार्टी के गढ़ थे, लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा ने यहां जबरदस्त सेंधमारी की थी और 59 में से 49 सीटें जीतीं थीं. जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थी. सपा के लिए चुनौती अपने गढ़ को दोबारा पाने की है वहीं भाजपा के लिए चुनौती अपना पिछला रिकार्ड दोहराने की है. UP Elections 2022: चौथे चरण में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार
तीसरे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनसे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मुकाबला कर रहे हैं. योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना कानपुर की महराजपुर, राम नरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव व नीलिमा कटियार कल्याणपुर से चुनाव मैदान में हैं. शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा सरकार के मंत्री सतीश महाना भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
सिरसागंज सीट पर मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. कानपुर की किदवईनगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर व सीसामऊ सीट पर सपा के हाजी इरफान सोलंकी फिर मैदान में हैं. फर्रखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं. बसपा छोड़कर भाजपा में आए विधायक रामवीर उपाध्याय सादाबाद से फिर मैदान में हैं.
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फरुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा में मतदान होना है. चुनाव आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. आयोग ने गुरुवार को तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों के अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए व चुनाव तैयारियों को परखा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम छह बजे थम जाएगा. इसके बाद से जनप्रतिनिधि प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि मतदान 20 फरवरी की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था कराई गई है. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर समुचित एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं.