UP Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है, जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. यूपी विधानसभा की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने ट्वीट कर चुनाव की तारीखों का स्वागत किया है.
सीएम योगी ने लिखा लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. यह भी पढ़े: Election 2022 Dates: UP-पंजाब समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत।
भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2022
वहीं कोरोना संकट को देखते हुए आयोग ने गाइडलाइंस का भी ऐलान किया है. इन गाइडलाइंस को चुनाव में उतरे प्रत्याशियों और मतदाताओं को मानना होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा होगा। इससे पहले यूपी में नई सरकार का गठन कर लेना है.
कोविड-19 संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाने पर जोर दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है.
कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह भी दी. चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है.