नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार यानि आज 'Unlock 1.0' के बाद उभरती स्थिति पर चर्चा करने और कोरोना महामारी से निपटने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया है और राज्यों के जमीनी हालात और वायरस के प्रभाव से निपटने की उनकी तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने चुनौती को पूरा करने के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और उसे मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात की.
इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते हुए कहा पूरे देश में कोरोना की 900 से ज्यादा टेस्टिंग लैब हैं, लाखों कोविड स्पेशल बेड हैं, हजारों क्वारन्टीन और आइसोलेशन सेंटर्स हैं और पेशेन्ट्स की सुविधा के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई भी है. लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में ह्युमेन रिसोर्स को ट्रेन किया गया है. सबसे बड़ी बात, आज देश का हर नागरिक इस वायरस के प्रति पहले से ज्यादा सचेत हुआ है, जागरूक हुआ है. ये सबकुछ राज्य सरकारों के सहयोग से, स्थानीय प्रशासन के दिन-रात काम करने की वजह से ही संभव हो पाया है.
मुख्यमंत्रियों ने PM को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया और राज्यों के जमीनी हालात और वायरस के प्रभाव से निपटने की उनकी तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने चुनौती को पूरा करने के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और उसे मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात की:PMO https://t.co/SDhDS3x2OW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2020
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का चीन को कड़ा संदेश, कहा- भारत की एक एक इंच जमीन की होगी रक्षा, उकसाया तो देंगे माकूल जवाब
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीते दो-तीन महीने में काफी संख्या में क्वारंटीन और आइसोलेशन सेंटर्स का निर्माण हुआ है. इसकी गति हमें और बढ़ानी होगी ताकि कहीं पर भी मरीजों को बेड की दिक्कत न आए. कोरोना के इस टाइम में Telemedicine का महत्व भी बहुत बढ़ गया है. चाहे वो Home Quarantine या आइसोलेशन में रह रहे साथी हों, या फिर दूसरी बीमारियों से पीड़ित हों, सभी को Telemedicine का भी लाभ मिले, इसके लिए हमें अपने प्रयास बढ़ाने होंगे.
पीएम मोदी ने कहा जिन राज्यों में आरोग्य सेतु ऐप ज्यादा डाउनलोड हुआ है, वहां बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिले हैं. हमें लगातार कोशिश करनी है कि आरोग्य सेतु ऐप की रीच बढ़े, ज्यादा से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड करें. हमें ये भी ध्यान रखना है कि अब देश में धीरे-धीरे मॉनसून आगे बढ़ रहा है. इस सीजन में जो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, उनसे निपटना भी बहुत जरूरी है, वरना वो बहुत बड़ी चुनौती बन सकती हैं.