बेगूसराय : बिहार में घर के बाहर सोए बीजेपी नेता पर अज्ञात लोगों ने बोला हमला, पिटाई करने के बाद मारी गोली
बिहार के बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार रात घर के बाहर सोए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता की हत्या कर दी.
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार रात घर के बाहर सोए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता की हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को बताया, "अमरौर ग्राम पंचायत के भाजपा अध्यक्ष गोपाल सिंह (42) अपने घर के बाहर सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने धावा बोल दिया. इसके बाद अपराधियों ने पहले लोहे की छड़ से गोपाल सिंह की पिटाई की और उसके बाद उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई."
सिंघौल के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया,"हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. गांव के कुछ लोग मृतक के जमीनी विवाद की बात कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है." घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है.