प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज- अनोखा राष्ट्रवाद, कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को इजाजत लेकिन भारतीय नेताओं को  एयरपोर्ट से  वापस भेजा गया
प्रियंका गांधी (Photo Credits- ANI)

नई दिल्ली. यूरोपियन यूनियन (European Union) के 27 सांसद की टीम जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे के मद्देनजर मंगलवार को श्रीनगर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूरोपियन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल घाटी के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर वहां के मौजूदा हालात का जायजा लेंगे. इससे पहले सोमवार को ईयू (European Union) सांसदों की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की थी. यूरोपियन सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर भारत में राजनीति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा कि कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुई EU सांसदों की टीम, यूरोपियन सांसद नाथन गिल बोले- हमारे लिए जमीनी हकीकत जानने का अच्छा मौका

दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी ट्वीट मोदी सरकार (Modi Govt) को आड़े हाथ लिया है. एआईएमआईएम  चीफ ने हा कि यह एक अद्भुत विकल्प है जो लोग इस्लामोफोबिया से पीड़ित हैं वो मुस्लिम बहुल घाटी का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही शेर के माध्यम से वो कहते हैं कि गैरों पर करम, अपनों पर सितम, ए जाने वफा ये जुल्म न कर, रहने दे अभी थोड़ा सा धरम.

यूरोपियन यूनियन के दौरे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस फैसले को ‘गलत’ बताया है.

ज्ञात हो कि कई मौकों पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi), गुलाम नबी आजाद सहित तमाम विपक्षी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया था. जिसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ था.

गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया था. इसके बाद से ही वहां के ताजा हालात को लेकर बयानबाजी जारी है. विपक्ष इस मसले को लेकर सरकार पर पूरी तरह हमलावर है.