कमाल!!! योगी सरकार ने बनाया यूनिक कोड, अब जमीन खरीदने वाले नहीं होंगे धोखाधड़ी का शिकार

उत्तर प्रदेश सरकार अब जमीन खरीददारों के साथ होने वाली धोखेबाजी को बचाने के लिए 16 अंकों का यूनिक कोड जारी करेगी, इससे जमीनों पर होने वाला फर्जीवाड़ा रूकेगा. राज्य सरकार का राजस्व विभाग कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि को चिन्हित कर यूनिक नंबर जारी कर रहा है.

कमाल!!! योगी सरकार ने बनाया यूनिक कोड, अब जमीन खरीदने वाले नहीं होंगे धोखाधड़ी का शिकार
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार अब जमीन खरीददारों के साथ होने वाली धोखेबाजी को बचाने के लिए 16 अंकों का यूनिक कोड जारी करेगी, इससे जमीनों पर होने वाला फर्जीवाड़ा रूकेगा. राज्य सरकार का राजस्व विभाग कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि को चिन्हित कर यूनिक नंबर जारी कर रहा है. जिससे कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे एक क्लिक से जमीन का पूरा ब्योरा जान सकेगा.

यूनिक कोड के जरिये विवादित भूखंडों के फर्जी बेनामों पर रोक लगाई जा सकेगी. प्रदेश भर में इस योजना को लागू किया जा रहा है. ज्यादातर जिलों में इस पर काम शुरू हो गया है. सभी राजस्व गांवों में अवस्थित भूखंडों के लिए यूनीक कोड निर्धारण और वादग्रस्त भूखंडों का राजस्व न्यायालय कम्प्युटरीकरण प्रबंध प्रणाली में अंकन करने का काम किया जा रहा है. योजना में जमीन के पुराने मालिक के साथ ही नए मालिक का भी नाम दर्ज होगा. यह भी पढ़े: एक्शन मोड में CM योगी, Purvanchal Expressway के काम का किया निरीक्षण, बोले-इसके बनने से रोजगार के ढेरों अवसर खुलेंगे

जमीनों के गाटे का यह यूनीक कोड सोलह अंकों का होगा. पहले एक से लेकर छह अंक गांव की जनगणना के आधार पर होगा. सात से 10 तक भूखंड की गाटा संख्या और 11 से 14 अंक जमीन के विभाजन का नंबर होगा. 15 से 16 नंबर भूमि की श्रेणी होगी. जिससे कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि चिन्हित की जा सकेगी. जमीन की खरीद में हेरफेर और धोखाधड़ी रोकने के लिहाज से योगी सरकार की इस योजना को गेम चेंजर माना जा रहा है. यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद कोई भी जमीन के मामले में धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh में स्कूल शुरू करने को लेकर CM योगी आदित्यनाथ का आया बयान

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जमीन और विरासत से जुड़े विवादों को खत्म करने के लिए योगी सरकार विरासत और स्वामित्व योजना भी चला रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में सर्वे शुरू करा दिया है. कई जिलों में स्वामित्व योजना का काम पूरा कर लोगों को प्रमाणपत्र भी दे दिया गया है.


संबंधित खबरें

Mann Ki Baat: 19 जनवरी को 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी, देश की जनता को देंगे महत्वपूर्ण संदेश; सोशल मीडिया पर दी जानकारी

PM Modi’s 2022 Security Breach Case: पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, पंजाब के 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

8th Pay Commission Salary Pay Matrix: 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ जाएगी आपकी मंथली सैलरी? यहां देखें पे मैट्रिक्स और अन्य मुख्य विवरण; VIDEO

VIDEO: बीवी मांग रही है ₹1 करोड़ का देहज, सरकारी नौकरी लगने पर बदल गया व्यवहार; कानपुर के युवक ने पुलिस से मांगी मदद

\