स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- हिम्मत हो तो सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रविरोधी नारा दोहराएं
स्मृति ईरानी और राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली:  देशद्रोह के कानून की जरूरत पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के सवाल उठाए जाने के कुछ दिनों बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में हिम्मत है तो 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारा सार्वजनिक रूप से दोहराएं. उन्होंने हालांकि यह नहीं कहा कि यह नारा राहुल गांधी ने लगाए थे.

ईरानी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष सार्वजनिक रूप से इस तरह की (भारत विरोधी) ताकतों के साथ सार्वजनिक रूप से खड़ा हुए थे और उन्होंने सार्वजनिक रूप से 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के बयान का समर्थन किया था. क्या उनमें सार्वजनिक रूप से खड़ा होने और भारत व भारत के हित के खिलाफ नारे दोहराने की हिम्मत है?"

उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक मजबूत और उभरते भारत के लिए संकल्प लिया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उन लोगों का लगातार समर्थन कर रही है, जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा दिया था.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के तंज पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- गांधी परिवार ने खुद को ही भारत रत्न से सम्मानित किया

केंद्रीय मंत्री ने इस बात को नजरअंदाज किया कि राहुल गांधी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. उनकी दादी और पिता इस देश की खातिर मर मिटे हैं.