केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रेंच रक्षा कंपनियों को भारत में किया आमंत्रित
राजनाथ सिंह (Photo Credits: IANS)

पेरिस: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने फ्रांस के रक्षा उद्योगों को भारत में उत्पादन इकाइयां लगाने और मिलकर हाई-इंड रक्षा उपकरण उत्पादित करने के लिए आमंत्रित किया. वह अंपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन बुधवार को शीर्ष उद्योग हस्तियों को संबोधित कर रहे थे.

रक्षा और वैमानिकी उद्योगों के सीईओ के एक सम्मेलन को यहां संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस बारे में बात की कि भारत (India) ने किस तरह मेक इन इंडिया (Make in India) पहल के तहत रक्षा क्षेत्र को खोला है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता उदित राज ने राजनाथ सिंह पर कसा तंज, कहा-नींबू-मिर्च से रक्षा करनी है तो राफेल खरीदा ही क्यों?

उन्होंने कहा, "हम अपने शिपयाडरे और रक्षा प्लेटफार्मो को प्रौद्योगिकी के जरिए आधुनिकीकृत करने में सहभागिता चाहते हैं. फ्रांस की कंपनियां रक्षा उपकरण बनाने के लिए भारत को अपना ठिकाना बना सकती हैं, न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि अन्य देशों को निर्यात करने के लिए भी."