केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लेह की पहली चलित विज्ञान प्रदर्शनी वैन को दिखाई हरी झंडी
प्रहलाद सिंह पटेल (Photo Credits: Twitter)

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ने लेह में एक चलित विज्ञान प्रदर्शनी वैन को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाई. क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला वाहन होगा जो स्कूली छात्रों के लिए व्याख्यान और अंतरिक्ष अवलोकन सत्रों के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस वैन में विज्ञान प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी और इसमें ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में सालभर प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी.

चलित विज्ञान प्रदर्शनी (Mobile Science Exhibition) कार्यक्रम की मूल रूप से शुरुआत 1965 में चलित विज्ञान संग्रहालय (एमएसएम) के साथ की गई थी. एमएसएम का मकसद था, ‘यदि लोग संग्रहालय नहीं जा सकते तो संग्रहालयों को उनके घरों के दरवाजों तक लेकर जाया जाए.’’

यह भी पढ़ें : Modi Cabinet 2.0: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को वित्त, जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा, देखें पूरी लिस्ट

संस्कृति मंत्रालय देशभर में 25 चलित विज्ञान प्रदर्शनी वैन चलाएगा. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘‘देश में कुल 23 विज्ञान प्रदर्शनी वैन थीं. अब प्रधानमंत्री की बदौलत 25 वैन एक साथ दी गईं. महत्वपूर्ण यह है कि यह राष्ट्रीय कार्य लेह से आरंभ हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब कुल वैनों की संख्या 48 है. आज से 25 अन्य वैन देशभर में एक साथ शुरु की जाएंगी.’’