Narayan Rane Arrested: मोदी सरकार के मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने किया अरेस्ट, CM उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद नासिक पुलिस की एक टीम आज सुबह ही रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले के लिए रवाना हुई, जहां राणे अभी अपनी ‘जन आर्शीवाद यात्रा’ के सिलसिले में मौजूद हैं. उद्धव के खिलाफ टिप्पणी: राणे के आवास के पास शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे गिरफ्तारी से बचने के मकसद से अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट भी गए, लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली. बाद में नासिक पुलिस ने उन्हें कोकण क्षेत्र के चिपलुन (Chiplun) से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई.
नारायण राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’
शिवसेना कार्यकर्ता अपने मुखिया को लेकर दिए गए बयान से भड़क गए है महाराष्ट्र में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई में तो बीजेपी कार्यकर्ताओं और शिवसैनिकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू में कर लिया. राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के उत्तरी शहर नासिक के आलावा पुणे और महाड में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर आज कहा “हम केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं करते. मुख्यमंत्री को भारत की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव वर्ष याद नहीं रहा इसके लिए किसी व्यक्ति को गुस्सा आ सकता है, ये स्वाभाविक है.”
उन्होंने आगे कहा “बीजेपी वक्तव्य का समर्थन नहीं करेगी लेकिन पार्टी नारायण राणे के पीछे पूरी ताकत से खड़ी रहेगी. पुलिस बल का इस्तेमाल करते हुए नारायण राणे की यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. अगर उन्हें गैर क़ानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया तब भी जन आशीर्वाद यात्रा चलेगी.”