रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती
राम विलास पासवान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. मोदी सरकार में मंत्री और एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान (Union minister and LJP Chief Ram Vilas Paswan) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और साथ ही खांसी भी आ रही थी, इसके बाद उन्हें देश की राजधानी स्थित एस्कॉर्ट अस्पताल ( Escorts Hospital) में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ की निगरानी कर रहे है.

ज्ञात हो कि 73 साल के राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उन्होंने इसके लिए स्वास्थ कारणों का हवाला दिया था. राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan)की पार्टी एनडीए (NDA) की सहयोगी है.

बता दें कि राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री है. रामविलास पासवान मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं और उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के जमुई सीट से लोकसभा सांसद हैं. यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान का निधन, समस्तीपुर से थे सांसद

गौरतलब है कि जुलाई 2019 में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के भाई रामचंद्र पासवान (Ram Chandra Paswan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र बिहार के समस्तीपुर सीट से लोकसभा के सांसद थे.