केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान का निधन, समस्तीपुर से थे सांसद
रामचंद्र पासवान (Photo Credits ANI)

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग के निधन के बाद इनका संस्कार किया जा रहा है. वहीं लोकजन शक्ति पार्टी से खबर है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के भाई रामचंद्र पासवान (Ram Chandra Paswan) को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र बिहार के समस्तीपुर से सांसद थे.

खबरों के मुताबिक इसी महीने 12 जुलाई को उन्हें दिल का दौरान पड़ने के बाद उनके बड़े भाई रामविलास पासवान और भतीजा चिराग ने उनके इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. लेकिन स्वास्थ में किसी तरफ की सुधार ना होने पर उन्होंने आज दोपहर करीब एक बजे के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: Sheila Dikshit: शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति,पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

रामचंद्र पासवान के निधन पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं रामचंद्र पासवान के निधन से आहत हूं. वह जन के नेता और पिछड़ों की आवाज थे. उनका जाना एक बड़ी क्षति की तरह है.

बता दें कि जनशक्ति पार्टी के नेता रामचंद्र पासवान हाई प्रोफाइल समस्तीपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार जीत हासिल करके सांसद बने थे. हाल रही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार को हराया था.