कर्नाटक सरकार ने सोमवार तड़के केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन पर 14 नवंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया. राज्य सरकार ने कुमार के सम्मान में सोमवार को छुट्टी की भी घोषणा की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'अनंत कुमार जी मेहनत करने वाले राजनेता थे. कर्नाटक की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा है. उनका निधन अचंभित करने वाला है.'
अनंत कुमार के निधन पर कर्नाटक में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है. देशभर में आज राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. कर्नाटक में आज एक दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सोमवार तड़के निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दुख जताया
Deep sense of grief on hearing that Shri @AnanthKumar_BJP is no more with us. Served @BJP4India @BJP4Karnataka all along. Bengaluru was in his head and heart, always. May God give his family the strength to bear with this loss.— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) November 12, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया.
I’m sorry to hear about the passing of Union Minister, Shri Ananth Kumar ji, in Bengaluru, earlier this morning. My condolences to his family & friends. May his soul rest in peace. Om Shanti.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2018
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अनंत कुमार का निधन हो गया है. ख़बरों के अनुसार अनंत कुमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 59 साल के अनंत कुमार को कैंसर था. उनका इलाज पहले लंदन और न्यूयॉर्क में इलाज चला. पिछले महीने की 20 तारीख को उन्हें बेंगलुरु लाया गया और वहां के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. बता दें कि इसी साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में अनंत कुमार ने बीजेपी के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
ज्ञात हो कि अनंत कुमार को कैंसर था और वे लंबे वक्त से वह बीमार थे. बताया जा रहा है कि अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. अनंत कुमार के निधन की खबर आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया.
Extremely saddened by the passing away of my valued colleague and friend, Shri Ananth Kumar Ji. He was a remarkable leader, who entered public life at a young age and went on to serve society with utmost diligence and compassion. He will always be remembered for his good work.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018
अनंत कुमार ने एबीवीपी से अपनी सियासी सफ़र की शुरुआत की थी और दक्षिण में पहली बार 'कमल' खिलाने में उनकी अहम भूमिका थी.