बिहार विधानसभा चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में ऑनलाइन रैली रविवार को, बीजेपी फूंकेगी चुनावी बिगुल
अमित शाह और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) रविवार को बिहार में ऑनलाइन रैली करेंगे. इस रैली को इसी साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. किसी राजनीतिक दल की ओर से डिजिटल माध्यम से हो रहे इस तरह के पहले कार्यक्रम को भाजपा जहां प्रत्येक क्षेत्र में सफल बनाने में जुटी है, वहीं इसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है. भाजपा के एक नेता की मानें तो इस रैली के जरिए शाह जहां कार्यर्काओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे, वहीं चुनाव जीतने को लेकर टिप्स भी देंगे. इस रैली को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में विशेष इंतजाम किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन पटना से ही होगा। इस दिन मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के रहने की संभावना है.

भाजपा के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर लाखों लोग फेसबुक लाइव के माध्यम से अमित शाह को सुनेंगे. बिहार जनसंवाद' कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और चुनाव लड़े हुए पूर्व प्रत्याशी भी लगे हैं.

उन्होंने कहा कि 'बीजेपी फॉर बिहार लाइव' के माध्यम से बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र के 72 हजार 723 बूथों, संगठनात्मक 45 जिलों के 9547 शक्तिकेंद्र व 1099 मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता गृहमंत्री को सुनेंगे.

इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी जगहों पर बैनर-होर्डिग लगाए जा रहे हैं. बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-युनाइटेड (जदयू) और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ गठबंधन है. शाह पहले ही कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव नीतीश की अगुआई में लड़ा जाएगा.