गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित, मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं रहा है. कोरोना से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या साढ़े 17 लाख के पार चली गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम थमने का नाम नहीं रहा है. कोरोना से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या साढ़े 17 लाख के पार चली गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. देश के गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद  उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं. यह भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 961 नए मामले सामने आए, 15 की मौत, 1186 डिस्चार्ज.

अमित शाह का ट्वीट 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 17 लाख 50 हजार 724 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 5 लाख 67 हजार 730 एक्टिव केस हैं. जबकि 11,45,630 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से 37 हजार 364 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\