नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार यानि आज पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 9 सौ 61 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 15 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 1 हजार 1 सौ 86 लोग रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड हुए हैं. राजधानी दिल्ली में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार 6 सौ 77 हो गई है. इनमें से 1 लाख 23 हजार 3 सौ 17 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चूका है, वहीं 4 हजार 4 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 10 हजार 3 सौ 56 है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने बताया कि आज राज्य में 4 हजार 2 सौ 89 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 8 हजार 4 सौ 41 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली सरकार के अनुसार राज्य में अबतक कोविड-19 की जांच के लिए कुल 10 लाख 63 हजार 6 सौ 69 टेस्ट किए जा चुके हैं.
4289 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 8441 Rapid antigen tests conducted today. 10,63,669 tests conducted so far: Government of Delhi https://t.co/KYPosaEU2X
— ANI (@ANI) August 2, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोरोना वायरस से संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन
बात करें देश के बारे में तो आज सुबह कोविड-19 के 54 हजार 7 सौ 36 नए मामले सामने आए, वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 8 सौ 53 लोगों की मौत हो गई. देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 17 लाख 50 हजार 7 सौ 24 हो गई है. इनमें से 11 लाख 45 हजार 6 सौ 30 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 37 हजार 3 सौ 64 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 5 लाख 67 हजार 7 सौ 30 है.