केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह COVID-19 से हुए संक्रमित

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होनें स्वयं को आइसोलेट किया है. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होनें स्वयं को आइसोलेट किया है. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’उनके ट्वीट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

उन्होनें कहा है कि, उनका स्वास्थ्य ठीक है. साथ ही, अपने सम्पर्क में आये हुए लोगों से स्वयं को आइसोलेट करने एवं जांच करवाने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन : कोरोना वायरस से थीं संक्रमित

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट पर शाह के जल्द स्वस्थ होने की प्राथना की है. उन्होंने लिखा है कि ‘भगवान महाकाल आप को जल्द से जल्द स्वस्थ करे मेरी महाकाल के चरणों में बार बार प्रार्थना है.’

Share Now

\