रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार को सिंगापुर (Singapore) के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्वयुद्ध में ड्यूटी के दौरान जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. सिंह ने ट्वीट किया, "आज सिंगापुर में क्रांजी युद्ध स्मारक गया और वहां उन महिलाओं और पुरुषों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ड्यूटी करते हुए अपनी जान न्योछावर की. इन पुरुषों और महिलाओं के अमिट पराक्रम और बलिदान के सामने नतमस्तक हूं."
यह स्मारक भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, मलाया, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के उन पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में सिंगापुर और मलाया की रक्षा करने के लिए जापानी बलों का मुकाबल किया था.
Visited the Kranji War Memorial in Singapore today and paid tributes to those men and women who laid down their lives in the line of duty during the Second World War
Deeply humbled by the undying spirit of valour and sacrifice of these brave men and women. pic.twitter.com/ownPUYhbIA
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 20, 2019
यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी सियाचिन त्रासदी पर जानकारी
मलाया नॉर्थ बॉर्नियो, सारावाक और सिंगापुर के साथ मिलकर 1963 में मलेशिया बना था. लेकिन 1965 में इस संघ से सिंगापुर अलग हो गया. रक्षा मंत्री सोमवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.