केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार से लखनऊ के 3 दिवसीय दौरे पर, कई कार्यक्रम का बनेंगे हिस्सा

रक्षामंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह 23 अगस्त को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह 23 अगस्त को कैंट स्थित स्मृतिका वार मेमोरियल पहुंचेंगे. वहीं शाम चार बजे गोमतीनगर स्थित सीएमएस विशालखंड का दौरा करेंगे. मोतीनगर स्थित अग्रवाल कॉलेज का भी दौरा करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

लखनऊ : रक्षामंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 23 अगस्त को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) ने बताया कि राजनाथ सिंह 23 अगस्त को कैंट स्थित स्मृतिका वार मेमोरियल पहुंचेंगे. यहां वह सेना के विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा 11 गोरखा राइफल रेजीमेंटल के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

शर्मा ने बताया कि इसके बाद वह शाम चार बजे मध्य विधानसभा के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए गोमतीनगर स्थित सीएमएस विशालखंड का दौरा करेंगे. इसके बाद वह शाम 5:45 बजे पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में शामिल होने बालागंज स्थित सेंट जोजफ स्कूल पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: राफेल जेट लेने फ्रांस जाएंगे राजनाथ सिंह और वायुसेना चीफ बीएस धनोआ, PAK से तनातनी के बीच बढ़ेगी भारत की सैन्य ताकत

शर्मा ने बताया कि इसके बाद राजनाथ सिंह अगले दिन 24 अगस्त की सुबह 11:30 बजे पूर्व विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने सुग्गामऊ गांव जाएंगे, जिसके बाद वह शाम चार बजे कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे.

शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री मोतीनगर स्थित अग्रवाल कॉलेज का भी दौरा करेंगे. इस दौरान वह शाम 5:45 बजे उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई भी जाएंगे. वह अगले दिन 25 अगस्त की सुबह एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम 3:50 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Share Now

\