Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र में मार्च तक बन जाएगी BJP की सरकार
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने दावा किया किया है कि महाराष्ट्र में मार्च तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन जायेगी. जिसके बाद राज्य में सब कुछ ठीक हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री राणे ने ये बात राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को अपने एक दौरे के दौरान ये कही हैं. राणे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. लोग इसके अलग- अलग मतलब निकाल रहे हैं.
राणे ने आगे कहा कि कि 'सरकार गिराने और बनाने की बात सीक्रेट होती है. ये मेरे अंदर की बात है. उसको बाहर नहीं निकालना चाहता.' वहीं उन्होंने मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि कब तक महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन जायेगी. तब उन्होंने कहा की महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार मार्च तक बन जायेगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में 25 साल तक रहेगी शिवसेना नीत MVA की सरकार: संजय राउत
वहीं खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पावर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल के साथ दिल्ली के लिए मुंबई से रवाना भी हो गए हैं. फडणवीस भी आज सुबह दिल्ली पहुंचे हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की महाराष्ट्र मी राजनीति में कुछ जरूर फेरबदल होने वाला है.
बता दें कि शिवसेना ने बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाया था.इस गठबंधन को महा विकास अघाड़ी नाम दिया था. राज्य में सरकार बनने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथों में राज्य की कमान सौंपी गई है.