
Roorkee Nikay Chunav Result 2025: उत्तराखंड के नगर निकाय चुनावों में एक बार फिर बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है, और इस बार रुड़की नगर निगम में भी बीजेपी का दबदबा कायम रहा. बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने 2,851 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की, और इस तरह वह रुड़की नगर निगम की पहली महिला मेयर बनीं. यह जीत न सिर्फ बीजेपी की बड़ी विजय है, बल्कि रुड़की में निर्दलीय प्रत्याशियों के जीतने के मिथक को भी तोड़ा गया है, जहां आमतौर पर निर्दलीय प्रत्याशी जीतते आए हैं.
अनीता देवी अग्रवाल को 35,008 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को 32,157 वोट मिले. इस तरह से अनीता देवी ने एक बड़ी जीत हासिल की, और कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को केवल 18,417 वोट ही मिल पाए, जिससे कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस की उम्मीदों के विपरीत यह चुनाव परिणाम पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ.
बीजेपी की इस बंपर जीत से न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, बल्कि यह संकेत भी है कि जनता ने बीजेपी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. दूसरी ओर, निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए यह परिणाम निराशाजनक रहा, जिससे उनके खेमे में मायूसी का माहौल है. इस चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता ने बीजेपी की नीति और कार्यों को सराहा और उसे पुनः मौका दिया.