महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sene Chief Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह (Amit Shah) का हवाला देकर ढाई साल के मुख्यमंत्री (Chief Minister) की बात होने से इनकार किया लेकिन जनता को पता है कि कौन झूठ बोल रहा है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि अमित शाह ने कहा था कि जिनकी ज्यादा सीट उनका सीएम होगा लेकिन मैंने कहा था कि मैं यह नहीं मानूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे काम बीजेपी जैसा नहीं है. हमने हमेशा लोगों की आवाज उठाई है. हम सरकार का हिस्सा होने के बाद भी उनसे (बीजेपी) सवाल पूछते थे, इसलिए लोगों ने हमारा समर्थन किया.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने बालासाहेब ठाकरे से वादा किया था कि महाराष्ट्र में एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा और मैं उस वादे को पूरा करूंगा, इसके लिए मुझे अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि गंगा की सफाई करते-करते उन लोगों का दिमाग गंदा हो गया है. मुझे बुरा लग रहा है कि हमने गलत लोगों के साथ गठबंधन में प्रवेश किया. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- ढाई-ढाई साल के सीएम पद पर कोई निर्णय नहीं हुआ था.
Uddhav Thackeray: I had promised Balasaheb that there will be a Shiv Sena Chief Minister one day, and I will fulfill that promise, I don't need Amit Shah and Devendra Fadnavis for that. pic.twitter.com/F1T1m0mhGn
— ANI (@ANI) November 8, 2019
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने उनका (बीजेपी) का समर्थन इसलिए किया था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस मेरे अच्छे मित्र हैं. उन्होंने बताया कि हमने बातचीत के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं किए थे, बीजेपी ने हमसे झूठ बोला इसलिए हमने उनसे बात नहीं की. हमने अभी तक एनसीपी के साथ बातचीत नहीं की है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी जी पर टिप्पणी की ही बात है तो दुष्यंत चौटाला ने काफी कुछ कहा है मैंने मोदी जी पर कोई टिप्पणी नहीं की. बीजेपी अब झूठ बोलना बंद करे. फडणवीस मुझ पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं. पीएम मोदी ने मुझे छोटा भाई बताया था, लेकिन जो बयान दिए जा रहे हैं वह बड़े भाई की तरह नहीं है.
Uddhav Thackeray: We had never closed the doors for discussion, they(BJP) lied to us so we did not talk to them. We have not yet held talks with the NCP https://t.co/EjakIfEsYC pic.twitter.com/rWLkkapZTy
— ANI (@ANI) November 8, 2019
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने हमेशा अपना रुख साफ किया, अब वक्त है कि बीजेपी सच बोले. लोग जानते हैं कि शिवसेना प्रमुख और उनका बेटा झूठ नहीं बोलते. मैंने बालासाहेब को शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का वचन दिया है. अगर बीजेपी समझौते पर रहेगी तो ठीक, नहीं तो हमारे विकल्प खुले हैं.