'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे हुई कांग्रेस में शामिल, बन सकती हैं स्टार प्रचारक
शिल्पा शिंदे हुई कांग्रेस में शामिल (Photo Credits: ANI)

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)  की राजनीति (Politics) में एंट्री हो गई है. बीजेपी (BJP) को हराने के लिए वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ राजनीति के मैदान में उतर गई हैं. शिल्पा शिंदे अब कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो चुकी हैं. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम और चरण सिंह सपरा ने शिल्पा का पार्टी में स्वागत किया है. कांग्रेस का यह दांव 2019 लोकसभा चुनाव में मददगार साबित हो सकता है.

शिल्पा शिंदे टीवी शो 'भाभी जी घर पर है' से लाइमलाइट में आई थी. उनका किरदार 'अंगूरी भाभी' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के घर में रहकर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वह इस शो को जीतने में भी सफल हुई थी. शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को हुआ था. उन्होंने साल 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

 

View this post on Instagram

 

#shilpashinde #shilpians #shilpashindefans #weloveshilpashinde #shilpashindesquad

A post shared by shilpa_shinde_pure_soul ❤ (@pure_shilpa) on

यह भी पढ़ें:-  राहुल गांधी के सपने को सीएम गहलोत देंगे पहली उड़ान, राजस्थान में लागू होगी 'न्यूनतम आय गांरटी'

वहीं ये अटकले भी लगाई जा रही है कि हरियाणा की पॉपुलर गायिका और डांसर सपना चौधरी भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं. बीच में ऐसी भी खबरें आई थी कि वो मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. फिलहाल मथुरा सीट बीजेपी के पास है और हेमा मालिनी वहां से सांसद हैं. हालांकि, इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है.