राहुल गांधी के सपने को सीएम गहलोत देंगे पहली उड़ान, राजस्थान में लागू होगी 'न्यूनतम आय गांरटी'
सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने की जद्दोजहत में लगी है. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में वादा किया कि अगर 2019 में कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में हर एक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी. राहुल गांधी के 'न्यूनतम आय गारंटी' के वादे पर मंगलवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जल्द इसे लागू करेगी. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. सीएम गहलोत ने दावा किया कि बहुत जल्दी राजस्थान देश का पहला राज्य होगा, जहां जनता सोशल सिक्योरिटी नेटवर्क का हिस्सा होगी और सभी के खाते में आमदनी आएगी.

सीएम गहलोत ने कहा, 'यह बहुत अच्छी योजना है. यह गरीब का हक है और सरकार इसे लागू करेगी.' उन्होंने इसके साथ ही कहा, 'देश में गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देना गरीबी और भुखमरी मिटाने की राह में एतिहासिक कदम होगा. यह लोगों को सशक्त बनाने के लिए लागू खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, आरटीआई और आरटीआई जैसे योजनाओं की राह में अगला कदम होगा.' योजना के लागू होने के बाद राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां जनता के खाते में न्यूनतम आय पहुंचाई जाएगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर पर मोदी सरकार का बड़ा कदम, SC से जमीन पर स्टे हटाने की मांग

हर गरीब को न्यूनतम आमदनी 

बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ दौर पर राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर गरीबी दूर करने का काम किया जाएगा और इसके लिए देश के हर गरीब को न्यूनतम आय गारंटी दी जाएगी. यानी हर गरीब व्यक्ति के खाते में न्यूनतम आमदनी दी जाएगी. राहुल गांधी ने ये घोषणा करते हुए कहा था कि दुनिया की किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया है.

इसके साथ ही सोमवार को राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा था कि हम एक नए भारत का निर्माण तबतक नहीं कर सकते, जबतक हमारे लाखों भाई-बहन गरीबी का दंश झेल रहे हैं. अगर 2019 में हम वोट पाकर सत्ता में आए, तो कांग्रेस गरीबी और भूख को मिटाने के लिए हर गरीब व्यक्ति के लिए न्यूनतम आय की गारंटी देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह हमारी दृष्टि और हमारा वादा है.