लोकसभा चुनाव 2019: क्या कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे स्टालिन? तीसरे मोर्चे की बात करने वाले KCR से आज करेंगे मुलाकात
सोमवार को TRS के प्रमुख और तेलंगाना सीएम चेन्नई में DMK प्रमुख एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे. केसीआर इससे पहले भी लगातार कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. केसीआर और स्टालिन की मुलाकात इसलिए अधिक चर्चा में है क्योंकि केसीआर कांग्रेस-बीजेपी विरोधी हैं और स्टालिन कांग्रेस समर्थक.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राष्ट्रीय पार्टियों के साथ क्षेत्रीय पार्टियां भी कोशिशों में जुटी है. इस बीच दक्षिण भारत में तीसरे मोर्चे के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं. सोमवार को TRS के प्रमुख और तेलंगाना सीएम चेन्नई में DMK प्रमुख एमके स्टालिन (MK Stalin) से मुलाकात करेंगे. केसीआर (KCR) इससे पहले भी लगातार कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. केसीआर और स्टालिन की मुलाकात इसलिए अधिक चर्चा में है क्योंकि केसीआर कांग्रेस-बीजेपी विरोधी हैं और स्टालिन कांग्रेस समर्थक.
केसीआर और स्टालिन की मुलाकात में चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा होने की संभावना है. केसीआर की बैठक की खबरों के बाद इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही है कि क्या स्टालिन कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं या केसीआर चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस के खेमे में आ सकते हैं? अभी तक केसीआर कांग्रेस और बीजेपी को अलग रख फेडरल फ्रंट की सरकार केंद्र में चाहते हैं.
खबरों की मानें तो केसीआर कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से भी आने वाले दिनों में मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि केसीआर इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से मुलाकात कर चुके हैं. इस बैठक के बाद पी विजयन ने कहा था, ''चंद्रशेखर राव के साथ बैठक महत्वपूर्ण थी. केसी राव के अनुसार, दोनों मोर्चों में से किसी को बहुमत नहीं मिल सकता है. इसलिए, क्षेत्रीय पार्टियां इस चुनाव में मुख्य भूमिका निभाएंगी. हालांकि पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.''