त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने अपने विवादित बयान पर मांगी माफी, पंजाबियों और जाटों को कहा था कम बुद्धिमान
बिप्लब देब (Photo Credits: Twitter/@BjpBiplab)

अगरतला: त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने पंजाबी और जाट समुदाय को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है. अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने पंजाब (Punjab) के सिख (Sikh) व हरियाणा (Haryana) के जाट (Jat) समाज के लोगों को कम बुद्धिमान और शारीरिक तौर पर स्वस्थ बताया था. उनके इस बयान से देश की सियासत गरमा गई और तमाम नेता सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को कोसने लगे.

मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने आज सुबह ट्वीट कर कहा “अगरतला प्रेस क्लब (Agartala Press Club) में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था. मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है. मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूँ.” त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बेसहारा लड़कियों के लिए दिया 1 माह का वेतन

उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा “मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं. अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूँ. देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं. और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं.”

बीजेपी नेता बिप्लब देब का एक 50 सेकंड का वीडियो शेयर कर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बीजेपी की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा “शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण! बीजेपी के मुख्यमंत्री, त्रिपुरा,बिप्लब देव ने पंजाब के सिख भाइयों व हरियाणा के जाट समाज को अपमानित कर उनका “दिमाग़ कम” बताया. ये बीजेपी की औछी मानसिकता है. खट्टरजी व दुष्यंत चौटाला चुप्प क्यों हैं? मोदी जी और नड्डाजी कहां हैं? माफि मांगे, कार्यवाही करें.”