लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट (Tonk-Sawai Madhopur) के चुनावी रुझान आया चुके हैं. इस रुझान में बीजेपी के उम्मदीवार सुखबीर सिंह जौनापुरिया बाजी मारते हुए जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस के उम्मदीवार नमो नारायण मीणा (Namo Narain Meena) को हार का मुंह देखना पड़ा. इस सीट से सुखबीर सिंह जौनापुरिया को जहां 548179 वोट मिले वहीं नमो नारायण मीणा को 412868 वोट प्राप्त हुए थे.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार मो. अजहरुद्दीन को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था. हालांकि इस बार कांग्रेस ने नमो नारायण मीणा पर अपना दांव खेला है जो 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. यह भी पढ़ें- जैश ने दी पंजाब-राजस्थान के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट
बता दें कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.