टॉलीवुड अभिनेता मोहन बाबू बने YSR कांग्रेस का हिस्सा

मंगलवार को टॉलीवुड अभिनेता मोहन बाबू (Mohan Babu) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का हिस्सा बन गए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ वाईएस जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने आज हैदराबाद में उनका पार्टी में स्वागत किया

टॉलीवुड अभिनेता मोहन बाबू बने YSR कांग्रेस का हिस्सा
मोहन बाबू और जगनमोहन रेड्डी (Photo Credits: Twitter)

मंगलवार को टॉलीवुड अभिनेता मोहन बाबू  (Mohan Babu)  वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का हिस्सा बन गए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ वाईएस जगनमोहन रेड्डी ( YS Jagan Mohan Reddy) ने आज हैदराबाद में उनका पार्टी में स्वागत किया. हैदराबाद में लोटस पॉन्ड निवास पर दोनों की मुलाकात हुई. इस अवसर पर मोहन बाबू के बेटे मांचु विष्णु (Manchu Vishnu) भी मौजूद थे. मोहन बाबू ने कहा कि इस बार वाईएसआर कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी. उन्होंने कहा कि, "जगन लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे और वो ही इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे."

मोहन बाबू ने यह भी कहा कि वह किसी पोस्ट या पॉवर के लिए पार्टी का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि, "मुझे सभी पार्टियों ने न्योता दिया था. मैं अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी किसी भी पार्टी का हिस्सा बन सकता हूं. इसे ही लोकतंत्र कहते हैं. मैं वाईएसआर कांग्रेस के लिए प्रचार करूंगा और पार्टी के सभी प्लान्स भी फॉलो करूंगा."

यह भी पढ़ें:- सपना चौधरी को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- अपना बना लें राहुल गांधी

फिल्मों की बात करें तो मांचु मोहन बाबू 'राऊडी', 'मेजर चंद्रकांत' और 'असेंबली राऊडी' जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. फैन्स उनकी अदाकारी बेहद पसंद करते हैं.


संबंधित खबरें

Kannappa:'कन्नप्पा' में रेबेल स्टार Prabhas का फर्स्ट लुक 3 फरवरी को होगा रिलीज, फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Poster)

Tirupati Laddu Row: आंध्र प्रदेश सरकार ने रोकी SIT जांच, बताई ये वजह

Tirupati Laddu Row: आपको किसने रोका?... जगनमोहन रेड्डी की तिरुपति मंदिर यात्रा रद्द करने पर बोले सीएम नायडू

Tirupati Laddu controversy: 'मेरा धर्म मानवता है': पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी का सत्तारूढ़ एनडीए पर पलटवार (Watch Video)

\