नई दिल्ली: अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) ने अब हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर टिप्पणी की है। बलिया के बैरिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary)जो काम करती हैं, वही काम सोनिया गांधी इटली में करती थीं. इससे पहले खबर आयी थी कि डांसर सपना चौधरी कल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. लेकिन आज सपना ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
सपना ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी फोटो सामने आई हैं, वह पुरानी हैं. उन्होंने कहा कि मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है. सपना (Sapna Chaudhary) ने आगे कहा कि मैं एक कलाकार हूं और सभी पार्टी मेरे लिए एक समान हैं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं. चुनाव लड़ने की मेरी कोई मंशा नहीं है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: सपना चौधरी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, पार्टी में शामिल होने से किया इनकार
#WATCH BJP MLA Surendra Singh on dancer Sapna Chaudhary joins Congress: Rahul ji ki Mata ji bhi Italy mein isi peshe se thi.Jaise aapke pitaji ne Sonia ji ko apna bana liya tha, aap bhi Sapna ko apna banaye.Sabse acchi baat hai saas aur bahu ek hi peshe aur culture se rahengi pic.twitter.com/HK5XCWcuL6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) ने कहा कि उनका पेशा नाचना तथा गाना है. वह तो अपने पेशे को वरीयता देंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की माता तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इटली में इसी पेशे से थीं. जैसे आपके पिताजी ने सोनिया जी को अपना बना लिया था, आप भी सपना को अपना बनाएं. सबसे अच्छी बात है सास और बहू एक ही पेशे और कल्चर से रहेंगी.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी इसी महीने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) ने बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) को अपने निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि मायावती जी खुद फेसियल कराती हैं, वो क्या हमारे नेता को शौकीन कहेंगी. बाल पका हुआ है और रंगीन कराने के बाद मायावती जी खुद को जवान साबित करती हैं. 60 वर्ष उम्र हो गई लेकिन सब बाल काले हैं.