कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और बड़ा झटका लगा है. टीएमसी (TMC ) के वरिष्ठ नेता और सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. ऊपरी सदन में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दिग्गज नेता ने कहा “मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे राज्य में हिंसा हो रही है. हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. West Bengal: ममता बनर्जी का दावा- TMC के खाते में 200 से कम सीटें नहीं आएंगी
टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा “मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है. मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मेरी आत्मा मुझसे कह रही है कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.”
TMC MP Dinesh Trivedi announces his RESIGNATION as Rajya Sabha MP.
Participating in the discussion over the Union Budget in the #RajyaSabha ,Mr. Trivedi made the announcement from the floor of the House. pic.twitter.com/FvvfJQ42MX
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 12, 2021
वहीं, सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा देने पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा “वह (दिनेश त्रिवेदी) मुझे साल भर पहले एक एयरपोर्ट पर मिले थे, तब उन्होंने कहा था कि बहुत खराब स्थिति है और मैं काम नहीं कर पा रहा हूं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. वे बीजेपी में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.”
Not just Dinesh Trivedi ji, whoever wants to do honest work, cannot stay in Trinamool Congress. If he wants to join Bharatiya Janata Party, we will welcome him: BJP General Secy Kailash Vijayvargiya after TMC MP Dinesh Trivedi tenders his resignation in Rajya Sabha pic.twitter.com/YKf9HqvR1h
— ANI (@ANI) February 12, 2021
उल्लेखनीय है कि बीते साल सितंबर महीने में ही मॉनसून सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने नवनिर्वाचित सदस्य के तौर पर शपथ ली थी. जबकि कोविड-19 महामारी से पहले मार्च महीने में ही तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने उम्मीदवार के तौर पर त्रिवेदी के नाम की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव में दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर सीट से चुनाव हार गए थे.