टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा- अगर न्योता मिला, तो प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होऊंगा

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने रविवार को कहा कि यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है, तो वह 20 मार्च को कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होंगे।

तृणमूल कांग्रेस पार्टी (file photo)

कोलकाता, 15 मार्च: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी (MP Shishir Adhikari) ने रविवार को कहा कि यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है, तो वह 20 मार्च को कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जनसभा में शामिल होंगे.

शिशिर, भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी के पिता हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भगवा पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु नंदीग्राम विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

शिशिर अधिकारी ने कहा, "अगर मुझे न्योता दिया गया और मेरे बेटों ने इसकी अनुमति दी, तो मैं (मोदी की) जनसभा में शामिल होऊंगा."

नेता के दो बेटे सुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके एक और बेटे दिब्येंदु टीएमसी से सांसद हैं.

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी शनिवार को शिशिर अधिकारी के आवास पर गई थी और उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन किया था. हालांकि, दोनों ने इसे "शिष्टाचार भेंट" बताया था.

Share Now

\