संसद भवन परिसर में फुटबॉल खेलने लगे TMC सांसद प्रसून बनर्जी, पीएम मोदी से की इस खेल को प्रमोट करने की अपील, देखें Video
पश्चिम बंगाल के हावड़ा लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी का अनोखा अंदाज गुुरुवार को देखने को मिला. दरअसल, प्रसून बनर्जी संसद भवन परिसर में फुटबॉल खेलते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत एक दिन फुटबॉल वर्ल्ड कप खेले. हम प्रयास कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद प्रसून बनर्जी (Prasun Banerjee) का अनोखा अंदाज गुरुवार को देखने को मिला. दरअसल, प्रसून बनर्जी संसद भवन परिसर में फुटबॉल (Football) खेलते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत (India) एक दिन फुटबॉल वर्ल्ड कप (World Cup) खेले. हम प्रयास कर रहे हैं. हम फुटबॉलरों के साथ प्रधानमंत्री (Prime Minister) के पास जाएंगे और उन्हें 'पॉलिटिक्स कम, स्पोर्ट्स ज्यादा, फुटबॉल ज्यादा' बताएंगे. वह दिन जरूर आएगा. ज्ञात हो कि प्रसून बनर्जी पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं.
प्रसून बनर्जी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री और खेल मंत्री से भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर फुटबॉल को बढ़ावा देने की अपील करूंगा. इसमें कोई राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत विश्व कप में फुटबॉल खेलेगा और हम देखेंगे. हम इसे हासिल करने की कोशिश करेंगे. मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलूंगा. हमें फुटबॉल खेलना चाहिए, राजनीति नहीं. यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोर्ट ने भेजा समन, 25 जुलाई को पेश होने को कहा
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि प्रसून बनर्जी ने 1979 में अर्जुन पुरस्कार जीता है. उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कप्तान के रूप में भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व भी किया है.
एएनआई इनपुट