Uttarakhand: तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई
तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ (Photo Credits-ANI

तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बुधवार शाम देहरादून (Dehradun) में उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) ने रावत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर रावत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री रावत को बधाई. उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.

गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रावत को बुधवार दोपहर को हुई बैठक के दौरान बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रावत ने कहा था कि वह मिलजुल कर और सबको साथ लेकर काम करेंगे. नौ अप्रैल 1964 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सीरों गांव में जन्मे 56 वर्षीय रावत छात्र जीवन में संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ गए थे.  यह भी पढ़ें- Uttarakhand Politics: कौन हैं उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत? जानिए उनका अब तक का राजनीतिक सफर.

ANI का ट्वीट-

पीएम मोदी ने दी बधाई-

साल 1983 से 1988 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्णकालिक प्रचारक की जिम्मेदारी उन्होंने उठाई. संघ से जुड़ी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के बाद उन्हें बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में आने का मौका मिला. उत्तराखंड जब अलग नहीं हुआ था, तब 1997 में वह संयुक्त उत्तर प्रदेश से विधान परिषद सदस्य (MLC) चुने गए. यह भी पढ़ें- Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे तीरथ सिंह रावत, चुने गए BJP विधायक दल के नेता.

उत्तराखंड राज्य का गठन होने के बाद वह साल 2000 की बीजेपी की सरकार में राज्य के पहले शिक्षा मंत्री बने. गौरतलब है कि उत्तराखंड में 2021 के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि बीजेपी तीरथ सिंह रावत के चेहरे को आगे रख आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.