श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने सोमवार को किश्तवाड़ (Kishtwar) से वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल परिहार (Anil Parihar) और आरएसएस के पदाधिकारी चंद्रकांत शर्मा (Chanderkant Sharma) की हत्या के आरोप में तीन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी और एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही राज्य पुलिस ने कुल चार मामलों को सुलझा देने का दावा किया है.
जम्मू जोन के आईजीपी मुकेश सिंह ने कहा, पिछले एक साल में किश्तवाड़ में आतंकियों चार वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस की लगातार कोशिशों की वजह से हमने चारों केस सुलझा लिए हैं. इसमें सीआरपीएफ, आर्मी और एनआईए टीम का भी सहयोग मिला है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर महीने में किश्तवाड़ में बीजेपी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद जिले में खूब हंगामा हुआ था और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था. ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी थी.
Jammu & Kashmir: Three Hizbul-Mujahideen terrorists arrested in Kishtwar. They have been arrested in killing of Chanderkant Sharma(BJP) & his PSO. Among theses arrested people, one is Nisar Ahmad Sheikh, who was part of conspiracy&was present during killing of Anil Parihar (BJP). pic.twitter.com/hLzGs2a9CB
— ANI (@ANI) September 23, 2019
इसके बाद आतंकियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड की दिनदहाड़े इस साल नौ अप्रैल को हत्या कर दी थी. जिसके बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना को बुलाया गया था.