Arvind Kejriwal: 'बाबा साहब से प्यार करने वालों को बीजेपी छोड़ देनी चाहिए', अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, समर्थन वापस लेने को कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है.

Photo- FB

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुताबिक, अमित शाह के बयान ने बाबा साहब को चाहने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि बाबा साहब अंबेडकर सिर्फ नेता नहीं हैं, बल्कि इस देश की आत्मा हैं.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब को मानने वाले किसी भी हालत में बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. केजरीवाल ने नीतीश और नायडू से अपील की कि वे भी इस मसले पर गहराई से विचार करें.

ये भी पढें: मैं सपने में भी बाबा आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता… प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

केजरीवाल ने CM एन चंद्रबाबू नायडू को लिखा लेटर

बिहार के CM नीतीश कुमार को केजरीवाल का पत्र

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें, मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, "एक फैशन बन गया है- अंबेडकर-अंबेडकर... अगर इतना नाम भगवान का लिया होता तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता." इस बयान पर विपक्षी दलों  ने तीखा विरोध जताया और इसे अंबेडकर का अपमान बताया.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो लोग मनुस्मृति में विश्वास करते हैं, वे निश्चित रूप से आंबेडकर से असहमत होंगे." कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, "डॉ. आंबेडकर भगवान जैसे हैं, और उनका संविधान करोड़ों लोगों के लिए पवित्र पुस्तक है."

Share Now

\