Akhilesh Yadav on Sambhal Issue: ''संभल हिंसा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है'', संसद में BJP पर भड़के अखिलेश यादव (Watch Video)
यूपी के संभल में हुए हिंसक घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है.
Akhilesh Yadav on Sambhal Issue: यूपी के संभल में हुए हिंसक घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को 20 नवंबर तक टालने के पीछे सरकार का कोई न कोई खेल हो सकता है. अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में शाही जामा मस्जिद के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी और मस्जिद के सर्वे का आदेश बिना दूसरी तरफ से सुने ही दे दिया गया.
''19 नवंबर को मस्जिद का सर्वे हुआ था, जिसकी रिपोर्ट अदालत में पेश की जानी थी. इसके बाद 24 नवंबर को एक और सर्वे किया गया, इस दौरान लोग यह जानने के लिए इकट्ठा हुए कि आखिर सर्वे का कारण क्या था.''
संभल मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
अखिलेश ने आरोप लगाया कि इस दौरान सर्कल अफसर ने लोगों से गाली-गलौज की और लाठी चार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने अपनी और निजी हथियारों से गोलीबारी की, जिससे कई लोग घायल हुए और 5 निर्दोष लोगों की जान चली गई. अखिलेश यादव ने मांग की कि पुलिस और प्रशासन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उन्हें निलंबित किया जाए, ताकि लोगों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
अखिलेश यादव के बयान ने इस मुद्दे को और तूल दे दिया है, और यह मामला आने वाले दिनों में राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन सकता है.