Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा को लेकर यूपी की संभल पुलिस शख्त हो गई है. संभल पुलिस ने 24 नवम्बर को शहर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों की एक और एल्बम जारी की है. इस एल्बम में 80 से ज्यादा उपद्रवियों के चेहरे शामिल है. संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पुलिस की यह तीसरी एल्बम है और अब तक करीब 300 उपद्रवी चिह्नित किये जा चुके है.
इससे पहले योगी सरकार ने संभल में हुई हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवी तत्वों से करने समेत कड़े कदम उठाने और इन तत्वों की पहचान के लिए जगह-जगह उनके पोस्टर लगवाने की प्रदेश सरकार की घोषणा की थी. यह भी पढ़े: Sambhal Violence: संभल मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के सदस्य रविवार को कर सकते हैं काम शुरू
संभल हिंसा को लेकर पुलिस सख्त
#संभल पुलिस ने 24 नवम्बर को शहर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों की एक और एल्बम जारी की है.
इस एल्बम में 80 से ज्यादा उपद्रवियों के चेहरे शामिल है. पुलिस की यह तीसरी एल्बम है और अब तक करीब 300 उपद्रवी चिह्नित किये जा चुके है pic.twitter.com/apV634aZwq
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 1, 2024
संभल हिंसा में चार लोगों की गई है जान:
यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर हिंसा हुई. इसमें चार लोगों की जान गई है. जबकि कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई. हालांकि, पुलिस-प्रशासन को स्थिति पर काबू पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
20 से ज्यादा लोग गिरफ्तार:
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए पथराव किया गया था. पत्थरबाजी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि कई युवक पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. युवकों ने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा है, ताकि पुलिस में उनकी पहचान न हो सके. संभल हिंसा मामले में 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.