पुलवामा आतंकी हमला: सीएम नीतीश कुमार ने की हमले की निंदा, कहा- इसका उपयुक्त जवाब मिलेगा

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा.

नितीश कुमार (Photo Credit- PTI)

पटना:  बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा. नीतीश ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आतंकवादियों के इस कायराना हमले का उन्हें उपयुक्त जवाब मिलेगा."

उन्होंने कहा, "आतंकवादियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर जो कायराना हमला हुआ है, वह बहुत ही निंदनीय है. हम सब इसकी भर्त्सना करते हैं. आतंकवादियों द्वारा जिस घटना को अंजाम दिया गया है, देश उसके खिलाफ एकजुट है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने किया सरकार का समर्थन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की इस आतंकवादी हमले की निंदा

इसका उपयुक्त जवाब जरूर मिलेगा, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है." शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं होगी, उनकी शहादत का देश जरूर उत्तर देगा, हमें इसका पूरा भरोसा है.

Share Now

\