लोकसभा चुनाव 2019: न्यूनतम आय योजना को लेकर कांग्रेस का नया ऐलान, घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे 72 हजार रुपए

मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इस योजना को लेकर नया ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 72,000 रुपए सीधे घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे'.

राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को चुनावी घोषणा करते हुए एक बड़ा ऐलान किया था. राहुल गांधी ने कहा था कि देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवार को न्यूनतम आय योजना के तहत हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इस योजना को लेकर नया ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 72,000 रुपए सीधे घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे.

सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि '20% गरीब परिवारों को हर साल 72,000 मिलेंगे. यह योजना महिला केंद्रित है, यह पैसा गृहिणियों के खाते में जमा किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों गरीबों के लिए लागू की जाएगी. यह भी पढ़े: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी की न्यूनतम आय योजना को बताया धोखा

यह योजना कांग्रेस की गरीबी मिटाओ न्याय यात्रा है : सुरजेवाला

इस योजना को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 'यह कांग्रेस की 'गरीबी मिटाओ न्याय यात्रा' की इस देश में नई शुरुआत है. "गरीब से न्याय और गरीब को न्याय"- यही है 'न्याय' यानी न्यूनतम आय योजना. मीडिया से बातचीत के दौरान सुरजेवाला दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने स्वतंत्रता के बाद भारत की गरीबी को 70% से घटाकर 22% कर दिया.

राहुल गांधी ने क्या किया था ऐलान

बता दें कि कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ऐलान किया था कि हमारी सरकार बनी तो सबसे गरीब 20% परिवार को 72,000 रुपए सालाना मदद मिलेगी. इस न्यूनतम आय गारंटी योजना में अधिकतम 6000 रुपए महीने दिए जाएंगे. यानी अगर किसी गरीब परिवार की आय 12000 से कम होगी, तो सरकार उसे अधिकतम 6000 रुपए देकर उस आय को 12 हजार रुपये तक लाएगी. इस योजना को लेकर राहुल गांधी ने दावा किया था कि इससे पांच करोड़ परिवार में 25 हजार लोगों को इसका फायदा होगा. ऐसे में यदि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यदि यह योजना लागू होती है सरकार की तिजोरी पर 3.6 लाख करोड़ का बोझ आएगा.

Share Now

\