Rudraprayag Accident Update: रुद्रप्रयाग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी किया मुआवजे का ऐलान
CM Dhami Credit- ANI

Rudraprayag Accident Update: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने शनिवार देर शाम ये जानकारी दी है. इस भीषण सड़क हादसे में केंद्र के बाद अब राज्य की धामी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा कर दी है. सीएमओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 12 यात्रियों की मौत, केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान- VIDEO

हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई  

केंद्र के बाद सीएम धामी ने भी किया मुआवजे का ऐलान

हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख में, मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. कांग्रेस के साथियों से अपील है कि बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करें.