Rudraprayag Accident Update: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने शनिवार देर शाम ये जानकारी दी है. इस भीषण सड़क हादसे में केंद्र के बाद अब राज्य की धामी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा कर दी है. सीएमओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 12 यात्रियों की मौत, केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान- VIDEO
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई
#UPDATE रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई: रुद्रप्रयाग पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
केंद्र के बाद सीएम धामी ने भी किया मुआवजे का ऐलान
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has given instructions to provide financial assistance of two lakhs each to the dependents of the deceased in the vehicle accident in Rudraprayag. The Chief Minister has also given instructions to provide financial assistance of Rs…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2024
हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर लिखा, "उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख में, मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र… pic.twitter.com/Y81k47zMK9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख में, मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. कांग्रेस के साथियों से अपील है कि बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करें.