तेलंगाना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन, हैदराबाद के AIG अस्पताल में ली अंतिम सांस
जयपाल रेड्डी (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और कांग्रेस के दिग्गज नेता (Congress Leader Jaipal Reddy) जयपाल रेड्डी का देर रात हैदराबाद (Hyderabad) में निधन हो गया. उन्होंने देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर एआईजी अस्पताल (AIG Hospital) में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि बुखार और निमोनिया पीड़ित जयपाल रेड्डी की तबीयत शनिवार को ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एआईजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. तेलगू राजनीति के दिग्गज नेता माने जाने वाले जयपाल रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश में 4 बार विधायक रह चुके हैं, जबकि 5 बार सांसद चुने गए. उनका जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था, जो अब तेलंगाना राज्य का हिस्सा है.

जयपाल रेड्डी का निधन- 

उन्होंने 15वीं लोकसभा में साइंस और टेक्नोलॉजी व अर्थ साइंस के मंत्रायलों का प्रभार संभाला था. जबकि इससे पहले पूर्व पीएम इंद्र कुमार गुजराल की कैबिनेट में उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रभार संभाला था. साल 1999 में उन्होंने यूपीए-1 में शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली, जबकि यूपीए-2 में उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय का जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई. यह भी पढ़ें: Sheila Dikshit: शीला दीक्षित का निधन, जानें उनका राजनीतिक सफर, जिनका कभी दिल्‍ली में चलता था सिक्का

गौरतलब कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब देश में इमरजेंसी लागू की थी, तो साल 1977 में जयपाल रेड्डी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 1980 में इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें का सामना करना पड़ा था. बता दें कि कांग्रेस पार्टी से 21 साल तक अलग रहने के बाद साल 1999 में उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस में वापसी की.